Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘हम सालों से इसका इंतजार कर रहे थे’ खिताबी मुकाबला जीतने के बाद गदगद हुई हरमनप्रीत कौर, कही ये बात

[ad_1]

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। ब्रबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी। ये खिताबी मैच था और इसे जीतकर वह वुमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पाने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नजर आईं।

हम सालों से इसका इंतजार कर रहे थे- हरमनप्रीत कौर

वहीं मैच के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि -शानदार अनुभव, हम इतने सालों से इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका लुत्फ उठाया। यहां हर किसी के लिए यह एक सपने जैसा लगता है। इतने सारे लोग पूछ रहे थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया है, और हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं।’

इसे भी पढ़ें:  Jos Buttler ने हवा में उछलकर लपका प्रभसिमरन का शानदार कैच, देखें Video

उन्होंने ये भी कहा कि -‘ मुझे लगता है कि लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप होने के कारण हमें वहां जाकर एक्सप्रेस करना पड़ा। सभी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि सकारात्मक बने रहना महत्वपूर्ण है, हम भाग्यशाली रहे कि टॉस हमारे पक्ष में रहा। यह हम सभी के लिए एक खास पल है, मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज मुझे पता है कि जीतना कैसा लगता है।

मैच का लेखा-जोखा

खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। दिल्ली से कप्तान मेग लैनिंग (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।जवाब में मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।मुंबई से अनुभवी नेट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों में 37 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें:  नहीं रहे पाकिस्तानी एक्टर कवि खान

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल