Gold and Silver price today: दुनियाभर में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों से जुड़े फैसले, कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर रेट के उतार-चढ़ाव का असर अब सोने-चांदी की कीमतों पर भी दिखने लगा है। सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में सोमवार (30 जून) को सुस्ती देखने को मिल रही है।
खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 95,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,05,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी, जबकि चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी में नरमी (Gold and Silver price today in International market)
सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव कमजोर शुरुआत के साथ खुले, हालांकि बाद में सोने के भाव में सुधार देखा गया। Comex पर सोना 3,284.30 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 3,287.60 डॉलर था। समाचार लिखे जाने तक यह 2.60 डॉलर की बढ़त के साथ 3,290.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल सोने का वायदा भाव 3,509.90 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच चुका है।
Comex पर चांदी 35.89 डॉलर प्रति औंस पर खुली, जबकि पिछला बंद भाव 36.03 डॉलर था। समाचार लिखे जाने तक यह 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 35.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Gold Rate Today: सोना शुरुआती उछाल के बाद फिसला
सोने के वायदा भाव ने तेजी के साथ शुरुआत की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 22 रुपये की बढ़त के साथ 95,492 रुपये पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 95,470 रुपये था। समाचार लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 20 रुपये की गिरावट के साथ 95,450 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसने 95,537 रुपये का उच्च और 95,394 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस साल सोने का वायदा भाव 1,01,078 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच चुका है।

Silver Rate Today: चांदी की चमक हुई मंद
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। MCX पर जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 149 रुपये की गिरावट के साथ 1,05,079 रुपये पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,05,228 रुपये था। समाचार लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 149 रुपये की कमी के साथ 1,05,079 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसने 1,05,101 रुपये का उच्च और 1,05,079 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस साल चांदी का वायदा भाव 1,09,748 रुपये प्रति किलो के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच चुका है।
-
Himachal Flash Flood Controversy: कांग्रेस विधायक पर वन निगम उपाध्यक्ष का पलटवार..!
-
HP Cabinet Decisions: मल्टी टास्क वर्करों को तोहफा, ग्रुप-सी भर्ती में हिमाचलियों को प्राथमिकता, सौर ऊर्जा और दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन
-
Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर के क्षेत्र में पाएंगे लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल..!