Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 2022 की अध्यक्षता

इन कर्मचारियों के लिए मानदेय की घोषणा, होटल इंडस्ट्री को बड़ी राहत, पैसेंजर टैक्स में भी छूट

सोलन।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 जनवरी, 2022 को सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री 25 जनवरी, 2022 को प्रातः 11.00 बजे सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 2022 एवं स्वर्ण जयन्ती समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
जयराम ठाकुर इस शुभ अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी करेंगे।

मुख्यमंत्री पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं अन्य को भी सम्मानित करेंगे। समारोह में पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी द्वारा भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। विभिन्न विभाग झांकियों के माध्यम से भी प्रदेश के विकास को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
समारोह कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित विभिन्न नियमों के पालन के साथ आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  पर्यटक नगरी कसौली में नई मार्केट को बनाने की योजना पर होगा काम, प्रभावितों के साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा रोजगार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment