Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में आग का तांडव, प्रवासी मजदूरों की 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख

ऊना में आग का तांडव, प्रवासी मजदूरों की 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख

ऊना|
ऊना जिले के बाथू में एक बार फिर दु:खद ख़बर आ रही है जहाँ प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। घटना को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये।

इसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची|मिली जानकारी के मुताबिक करीब 50 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आगू बुझाने का काम शुरू किया।

इसे भी पढ़ें:  Una News: बिजली उत्पादन करने वाला जिला बना ऊना, 32 मेगावाट सौर उर्जा परियोजना का शुभांरभ

आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि वे खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावितों की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment