Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चुनावी वर्ष में एक्शन में आए परिवहन मंत्री, अवैध तरीके से चल रही वाहनों और बसों पर छापेमारी

चुनावी वर्ष में एक्शन में आए परिवहन मंत्री, अवैध तरीके से चल रही वाहनों और बसों पर छापेमारी

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर, भाजपा सरकार के अंतिम और चुनाव वर्ष
में सड़कों पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग क साथ साथ टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को चैक करते नज़र आए तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं होगी। हालांकि मंत्री जी को शायद पहले ऐसा करने की याद नहीं आई, लेकिन अब चुनावी वर्ष है तो इस तरह की कार्रवाई से अब सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्ख़ियां बटोरते नज़र आ रहें हैं।

शुक्रवार देर रात को भी चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर की अगुवाई में परिवहन विभाग के अधिकारीयों ने नाका लगाया। नाके के दौरान अन्‍य राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को भी जांचा गया।

इसे भी पढ़ें:  TET Admit Card 2023: TET एडमिट कार्ड जारी, 151 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 20 हजार अभ्यर्थी

इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने खुद मोर्चा संभालते हुए ऐसी गाड़ियाें को चेकिंग के लिए रोका जो अन्‍य राज्यों से हिमाचल में बिना टैक्स दिए प्रवेश करती हैं और बिना टैक्स दिए वापस, सामान या सवारियों को लेकर चली जाती हैं। मंत्री के साथ एडीशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट व आरटीओ मंडी भी मौजूद रहे।

जांच के लिए 100 से अधिक गाड़ियों को रोका गया था। इनमें से 30 से अधिक गाड़ियों के चालान भी किए गए। दो वाहनों के 25-25 हजार से अधिक के चालान काटे गए हैं। वहीं एक लग्जरी बस को भी जब्त किया गया। बस में जो सवारियां थी उन्हें मौके पर से एचआरटीसी बस में आगे भेजा गया

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: सरकार की नाकामियों के जश्न से प्रियंका गांधी ने बनाई दूरी :- जयराम ठाकुर

हालांकि पिछले लंबे समय से दुसरे राज्यों के वाहनों द्वारा टैक्स की अदायगी न करते हुए अवैध तरीके से हिमाचल में प्रवेश किया जा रहा है। इसको लेकर यह एक्शन लिया गया है। हालांकि ऐसे नाके हर रोज लगाना मुमकिन नहीं है। लेकिन कोशिश की जाएगी कि समय-समय पर नाके लगाए जाएं, ताकि ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा जाए जो हिमाचल में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल