Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली: महिला हत्या मामले में सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देगी हिमाचल पुलिस

मनाली: महिला हत्या मामले में सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देगी हिमाचल पुलिस

कुल्लू।
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि हत्या और महिला की पहचान को लेकर एसआईटी भी गठित की गई है और कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया की आखिर मृतक महिला कौन थी और कहां की रहने वाली है। ऐसे में अब इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

इस मामले में एसआईटी की टीम एक सप्ताह से जांच में जुटी है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए मृतक महिला की पहचान और हत्या का सुराग देने वाले को पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल एकता मंच ने नवाजी माँ अग्नि ज्वाला जन चेतना महिला मंडल की महिलाएं

महिला की पहचान केडी लिए उसके आभूषणों की फोटो भी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में वायरल की गई है, ताकि कोई उन्हें पहचान कर महिला की मदद कर सके

गौर हो कि सात अप्रैल को महिला का शव बरामद किया था। शव गला सड़ा होने कारण अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला की पहचान न होने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। उन्होंने कहा कि महिला की पहचान करने और हत्या का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment