Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिरमौर: हिंदू देवताओं पर टिप्पणी के बाद दो समुदाय आमने सामने, अब माहौल शांतिपूर्ण

सिरमौर: हिंदू देवताओं पर टिप्पणी के बाद दो समुदाय आमने सामने, अब माहौल शांतिपूर्ण

सिरमौर|
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक समुदाय विशेष के दो युवकों द्वारा भगवान शिव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला वायरल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने एक समुदाय से जुड़े लोगों की शिकायत पर केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार रात हुए तनाव के बाद पांवटा साहिब और माजरा में बुधवार सुबह से माहौल शांतिपूर्ण है। हालांकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात है। मंगलवार देर रात माहौल बिगड़ता देखकर दूसरे थानों से भी पुलिस बुला ली गई। मंगलवार देर रात माहौल बिगड़ता देखकर दूसरे थानों से भी पुलिस बुला ली गई।

इसे भी पढ़ें:  ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, चालक मौके से फरार

गौरतलब है कि हिंदू देवी देवताओं पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद पांवटा साहिब और माजरा में माहौल तनावपूर्ण हो गया पुलिस ने मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा अध्यक्ष नसीम नाज और मिक्श्रवाला में सैलून संचालक अरमान मलिक को गिरफ्तार किया, तो समाज विशेष के लोग भी पांवटा साहिब थाने के बाहर आकर तलवारें लहराने लगे।

दो समुदायों के लोग थाने के बाहर एक दूसरे के आमने-सामने डटे गए। दोनों तरफ से नारेबाजी हो रही है और माहौल तनावपूर्ण है। विवाद को बढ़ता देख कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर दोनों पक्षों को समझाने में लगे हैं, लेकिन देर रात तक माहौल में तनावपूर्ण रहा। इस बीच DC और SP भी मौके पर पहुंचे। पूरे घटनाक्रम के बाद डीसी ने प्रेस बयान जारी कर हालात सामान्य होने का दावा किया।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: गांजा तस्करी में आरोपी को 3 साल के कठोर कारावास की सजा

वहीँ हिंदू देवताओं के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपने पांवटा साहिब अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नसीम नाज को पद से हटा दिया। इससे जुड़ा लैटर भी जारी कर दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि नसीम नाज को तुरन्त प्रभाव से पद से मुक्त किया जाता है। जब तक पुलिस कार्रवाई चल रही है, तब तक वे पद पर नहीं लौटेंगे। सदस्यता को भी तुरन्त प्रभाव से रद्द किया गया है। पार्टी इस तरह की अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment