Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज: NTT पॉलिसी, कर्मचारियों व पेंशनर्स के एरियर भुगतान पर फैसला संभव

हिमाचल कैबिनेट में 332 पदों को भरने की मंजूरी, खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी, जानें बड़े फैसले

हिमाचल मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इसमें डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल की कीमतें कम करने, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) पॉलिसी, पंचायत चौकीदार को दैनिक भोगी बनाने और राज्य के कर्मचारियों व पेंशनर को बकाया एरियर के भुगतान के निर्णय को हरी झंडी मिल सकती है।

दरअसल, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 15 अगस्त को कई घोषणाएं की थी। इन घोषणाओं पर आज मुहर लग सकती है। जयराम ठाकुर ने राज्य के सवा दो लाख कर्मचारियों और 1.91 लाख पेंशनर को जनवरी 2016 से नए वेतनमान का एरियर देने की घोषणा कर रखी है। राज्य के कर्मचारी और पेंशनर लंबे समय से एरियर का इंतजार कर रहे है। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मंडी जिले में आयोजित होगा राज्य स्तरीय समारोह

कैबिनेट में 12 साल का नियमित सेवाकाल पूरा करने वाले पंचायत चौकीदारों को दैनिक भोगी बनाने की घोषणा पर भी मोहर लग सकती है। इसी तरह डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल की कीमतें कम करने को भी कैबिनेट में मंजूरी संभावित है।

चुनावी साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अलग अलग चुनाव क्षेत्रों में जाकर धड़ाधड़ घोषणाएं कर रहे हैं। कहीं स्कूल अपग्रेड किए जा रहे हैं तो कई जगह स्वास्थ्य संस्थानों का दर्जा बढ़ाया जा रहा है। इसी तरह कई जगह IPH और PWD के नए सेक्शन ऑफिस, सब डिवीजन, डिवीजन ऑफिस खोलने के अलावा सब तहसील, तसहील और SDM ऑफिस खोलने की घोषणाएं की जा रही है। इन्हें अमलीजामा पहानाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री ने सिरमौर दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक किया व्यक्त
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment