Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना के बारसड़ा में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच शुरू

ऊना के बारसड़ा में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच शुरू

ऊना|
ऊना जिला के बारसड़ा में रेलवे पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है। जो खड्‌ड के पानी में पड़ा था। जिसकी शिनाख्त देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मृतक टाटी बंध रायपुर (छत्तीसगढ़) का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि CRPF से नौकरी छोड़ने के बाद देवेंद्र सिंह ऊना में पेंटर का काम कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बारसड़ा में रेलवे पुल के नीचे खड्‌ड के पानी में किसी ने शव पड़ा देखा था। जिस पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर लोगों की मौजूदगी में शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके पास से मिले अडेंटी कार्ड से उसकी पहचान हो पाई। इसके बाद रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। क्योंकि जिस जगह शव बरामद हुआ है, वह रेलवे पुलिस की ज्यूरीडिकशन में आता है। सूचना मिलने पर ऊना से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

इसे भी पढ़ें:  Una Court Verdict: नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने वाले चाचा को उम्रकैद की सजा..!

ऊना स्थित रेलवे पुलिस के इंचार्ज रणवीर ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवेंद्र सिंह की मौत कैसे हुई, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment