Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आइजी इंटेलीजेंस रामेश्‍वर ठाकुर लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष नियुक्‍त, सरकार ने जारी की अधिसूचना

आइजी इंटेलीजेंस रामेश्‍वर ठाकुर

शिमला|
हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष और तीन सदस्यों की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए आइजी इंटेलीजेंस रामेश्वर सिंह ठाकुर को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा तीन सदस्यों में एक सदस्य ओपी शर्मा की जगह डॉक्टर नयन सिंह को लिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में प्रो. ओपी शर्मा को बाहर करके प्रो. नयन सिंह को जगह दी गई है। इसके अलावा सेवान‍िवृत्‍त आइएएस अधिकारी राकेश शर्मा को लोक सेवा आयोग का सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। सेवानिवृत्‍त कर्नल राजेश कुमार शर्मा को भी सदस्‍य नियुक्‍त किया है। इनकी नियुक्‍त‍ि छह साल अथवा 62 साल की उम्र तक के लिए की गई है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal 10 CESS: हिमाचल विधानसभा में सामने आई 10 सैसों की पूरी लिस्ट, जानें प्रदेश में कौन-कौन से उपकर हैं लागू..
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment