Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हाईकोर्ट ने दिए आदेश: 2015 में अनुबंध में आए पीटीए शिक्षक अप्रैल 2018 से होंगे नियमित

HP News: Himachal Bhawan Delhi:, Himachal News, CPS Appointment Case, Himachal HIGH COURT, Himachal High Court Himachal High Court Decision Shimla News: HP High Court Himachal News Himachal Pradesh High Court

शिमला।
अप्रैल 2018 में अनुबंध पॉलिसी के तहत 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर नियमितीकरण से वंचित रह गए 5100 अनुबंध पीटीए शिक्षकों को आज प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। न्यायाधीश सबीना और न्यायधीश सत्येंद्र वैद्य की खंडपीठ ने उन्हें अप्रैल 2018 से नियमित सेवा के लाभ दिए जाने के आदेश दिए हैं।

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि जनवरी 2015 से अनुबंध पॉलिसी के तहत सेवारत पीटीए अनुबंध शिक्षकों ने अनुबंध की सेवाओं के 3 वर्ष 31मार्च 2018 में पूर्ण कर लिए थे और उनका 3 वर्ष पूर्ण होने पर अनुबंध से नियमित करने की पॉलिसी के तहत नियमितीकरण अप्रैल 2018 से होना था। लेकिन सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की यथास्थिति का हवाला देते हुए अप्रैल 2018 में नियमितीकरण नहीं किया गया। अप्रैल 2020 में माननीय सुप्रीम कोर्ट से पीटीए अनुबंध शिक्षकों के पक्ष में फैसला आने के बाद भी सरकार द्वारा ये नियमितीकरण अप्रैल 2018 के बजाय अगस्त 2020 से किया गया।

इसे भी पढ़ें:  वायरल ऑडियो मामले पर भाजपा की दो महिला नेताओं की प्राथमिक सदस्‍यता रद

मजबूरन अपने अधिकारों के लिए याचिकाकर्ताओं ने माननीय हाई कोर्ट के समक्ष अप्रैल 2018 से नियमितीकरण को लेकर याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने इनकी याचिका को स्वीकार करते हुए आज इन शिक्षकों को अप्रैल 2018 से नियमितीकरण से सभी लाभ देने का निर्णय सुनाया गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment