Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू से जिरकपुर सेब लेकर गया ट्रक रास्ते में ही गायब, मामला दर्ज

परवाणू से जिरकपुर सेब लेकर गया ट्रक रास्ते में ही गायब, मामला दर्ज

परवाणू।
सेब मंडी परवाणू से जिरकपुर पंजाब में कोल्ड स्टोर के लिए 11.44 लाख रुपये का सेब लेकर गया ट्रक रास्ते में ही गायब हो गया है। हिसार के कारोबारी ने इसकी शिकायत परवाणू थाने में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार कारोबारी सुशील कुमार निवासी गांव रावत खेड़ा डाकघर तलवंडी तहसील हिसार जिला हिसार हरियाणा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सोमवार को परवाणू सेब मंडी से 572 सेब के बॉक्स एक ट्रक में जिरकपुर पंजाब के कोल्ड स्टोर के लिए भेजे थे। इसकी बाजार में कीमत 11.44 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें:  Solan: मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक

ट्रक चालक नवदीप सेब लेकर कोल्ड स्टोर नहीं पहुंचा। चालक को जब फोन किया तो उसका नंबर भी बंद आ रहा है। कारोबारी ने ट्रक चालक पर आरोप लगाया है कि वह सेब लेकर फरार हो गया है। या उसने ट्रक में लदा सेब कहीं बेच दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश में टीमें भी बाहरी राज्यों के लिए रवाना कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन, चायल व कसौली में बर्फबारी,चहके सैलानी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment