Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आप ने उठाई आउटसोर्स भर्तियों में हुए घोटाले की CBI जांच की कराने की मांग

आप ने उठाई आउटसोर्स भर्तियों में हुए घोटाले की CBI जांच की कराने की मांग

प्रजासत्ता ब्यूरो |
चुनावी वर्ष में सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में सेवारत 27633 कर्मचारियों को बेशक सरकार ने साधने का प्रयास किया, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने लगी तो एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसको लेकर अब कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं।

वहीँ प्रदेश में हुई आउटसोर्स भर्तियों में कथित रूप से 110 फर्जी कंपनियों की ओर से भर्ती करने को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला साधाते हुए हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नाक के नीचे गलत तरीके से भर्तियां होती रही, लेकिन सरकार को इस बारे में पता नहीं चला। ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सरकार अब तक चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग उठाई है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने पंचायत चौकीदारों,आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल को किया सम्बोधित

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि लंबे समय तक फर्जी कंपनियां आउटसोर्स पर भर्तियां करती रही। ऐसा बिना सरकार के शह के नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अब नीति बनाने के समय इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 110 फर्जी कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को आउटसोर्स पर भर्ती कर वर्षों तक सरकार से करोड़ों रुपए की कमीशन वसूल की है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सरकार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए नीति बनाने लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती 125 कंपनियों ने की है, इसमें से 15 कंपनियों का रिकॉर्ड मिला है और शेष कंपनियां फर्जी निकली है। इस गंभीर मामले की सरकार जांच कर रही है पता लगाया जा रहा है कि इन फर्जी कंपनियों के मालिक कौन है।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: नशे में धुत छात्रों ने चौकी में घुसकर पीटा पुलिस कर्मी, चौकी में भी की तोड़फोड़
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment