Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कॉंग्रेस ने चुनाव आयोग से की पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का हिमाचल से बाहर तबादला करने की मांग

Himachal News डीजीपी संजय कुंडू Himachal Cryptocurrency Fraud

शिमला ब्यूरो।
कांग्रेस विधि विभाग वार रूम, शिमला के चुनाव समन्वयक (लीगल) प्रशांत शर्मा और चुनाव समन्वयक विनय मेहता ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत दी आज कॉंग्रेस ने शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन से पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्हें वर्तमान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ दायर की गई शिकायत की जानकारी दी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अनीस अहमद, पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र और AICC के इलेक्शन कॉर्डिनेटर और विनय मेहता HPCC लीगल कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहे।

कॉंग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से संजय कुंडू का हिमाचल से बाहर तबादला करने की मांग की है। संजय कुंडू पूर्व में मुख्यमंत्री महोदय के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं और साथ ही पुलिस भर्ती घोटाले में भी उनकी भूमिका की जब तक जांच नहीं हो जाती है तब तक उन्हें पुलिस प्रमुख के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है। कॉंग्रेस को उनकी चुनाव में निभाई जाने वाली भूमिका पर भी कोई विश्वास नहीं है

इसे भी पढ़ें:  ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment