Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अंपायर पर भड़क गए दीपक हुड्डा, ऐसा क्या कहा कि जमकर हो रही है आलोचना?

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी 20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 162 पहुंचा दिया। हुड्डा और पटेल ने ऐसे वक्त में टीम इंडिया को संभाला, जब भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

अंपायर पर भड़क गए हुड्डा

हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौका-चार छक्का ठोक नाबाद 41 रन जड़े तो वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में तीन चौका-एक छक्का ठोक नाबाद 31 रन बनाए। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब दीपक हुड्डा अंपायर पर बुरी तरह भड़क गए। हुड्डा के इस व्यवहार की आलोचना हो रही है।

18वें ओवर में दिखा नजारा

हुआ यूं कि 18वें ओवर में दीपक हुड्डा 28 रन बनाकर खेल रहे थे। वह टीम इंडिया के लिए अच्छा स्कोर करना चाहते थे, लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वे कोई रन नहीं बना सके। ये गेंद ऑफ स्टंप से काफी दूर थी, हुड्डा ने बल्ला उठाया, लेकिन बॉल को दूर जाता देख रुक गए।

इसे भी पढ़ें:  Sidharth-Kiara Wedding: करण जौहर ने सिद्धार्थ-कियारा को दी बधाई, लिखा- मैजिकल लव स्टोरी

वाइड बॉल नहीं देने पर भड़के

उन्हें उम्मीद थी कि अंपायर इसे वाइड बॉल करार देंगे, लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। बस इसी बात पर हुड्डा काफी भड़क गए। वह अंपायर को भला-बुरा कहते नजर आए। वे तैश में आकर अपने व्यवहार पर कंट्रोल नहीं रख पाए और आग-बबूला हो गए। उनकी शानदार बल्लेबाजी के बावजूद अंपायर के विरुद्ध उनका ये व्यवहार क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। यदि हुड्डा को मिसबिहेव का आरोपी माना गया तो उन पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल