Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुक्खू सरकार की पहली केबिनेट मीटिंग 13 को,#OPS, 1 लाख नौकरियां, 1,500₹अनुदान पर हो सकता है फैसला

सुक्खू सरकार की पहली केबिनेट मीटिंग 13 को,#OPS, 1 लाख नौकरियां, 1,500₹अनुदान पर हो सकता है फैसला

प्रजासत्ता ब्यूरो।
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक 13 जनवरी को निर्धारित की गई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बीते रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। मंत्रिमंडल में सात मंत्रियों एक उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सहित अब कैबिनेट की ताकत बढ़कर नौ हो गई है।

हालांकि तीन मंत्री पद अभी भी खाली हैं क्योंकि हिमाचल में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती है।

सूत्रों की माने तो कांग्रेस के 10 चुनावी वादों में से तीन को कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा किया जा जा सकता है। इनमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करना, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देना और एक लाख खाली पदों को भरना शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  Online RTI HP: हिमाचल सरकार की RTI-विरोधी साजिश..? एक साल से खाली सूचना आयुक्त का पद, सुनवाई को लटकी सैकड़ों अपीलें

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखुविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ लेने के बाद में इन मुद्दों पर अधिकारियों को इसकी रूपरेखा तैयार करने को कह दिया था। हालांकि कांग्रेस के वादे के मुताबिक सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर तीनों गारंटी पूरी की करने की बात कही गई थी लेकिन कैबिनेट का गठन न होने का चलते मामला लटक गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment