Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

फैंस ने चिल्लाया सारा…सारा…, शुभमन गिल ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक महफिल लूट ली। गिल के शतक के बाद ट्विटर पर ‘सारा’ ट्रेंड करने लगा। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि मैदान पर भी सारा का नाम पुकारा गया। दर्शकों ने बाउंड्री रोप के पास मैदान में उतरे शुभमन गिल को सारा नाम से छेड़ने की कोशिश की।

क्रिकेट फैंस ने चिल्लाया “सारा, सारा”

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में क्रिकेट फैंस “सारा, सारा” चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन गिल ने फैंस को हाथ लहराने के अलावा कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल, शुभमन गिल का नाम पूर्व में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान दोनों के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है कि क्रिकेटर दोनों में से किसी के साथ रिश्ते में हैं या नहीं।

अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

इस बीच गिल ने 149 गेंदों में 208 रन बनाकर वनडे में 200 रन के क्लब में एंट्री लेने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। तेंदुलकर मील के पत्थर तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे और उनके बाद वीरेंद्र सहवाग ने डबल सेंचुरी ठोकी थी। रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक जमाए हैं, जबकि ईशान किशन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया था। इस बीच गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए। वह सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले शीर्ष भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे नंबर के बैटर बन गए। गिल की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन ठोके।

इसे भी पढ़ें:  लाइट्स-कैमरा-एक्शन...नए नियमों के साथ क्रिकेट का महाकुंभ तैयार, धमाकेदार होगा आगाज



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment