Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘ये बेहद हैरान करने वाला था’ Hardik Pandya से सहमत हुए Mitchell Santner , मैच के बाद कही ये बात

[ad_1]

IND vs NZ 1st T20: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के तीन विकेट महज 15 रन के अंदर गिर गए। इसके बाद अंत में वाशिंगटन सुंदर ने खतरनाक पारी खेली लेकिन वे भी टीम को जीत नहां दिला पाए। वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा पिच को लेकर दिए गए बयान का न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने समर्थन किया है।

हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर कही थी ये बात

मैच हारने के बाद पांड्या ने कहा- ;किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी। इसे देख दोनों टीमें हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला। असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन और बाउंस हुई उसने हमें हैरत में डाल दिया। हम जैसे-तैसे बल्लेबाजी कर रहे थे। पीछे देखने पर मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था। हमने गेंद से 20-25 अतिरिक्त रन दिए। यह एक युवा समूह है और हम इसी तरह ही सीखेंगे।’

इसे भी पढ़ें:  IND vs NZ: रोहित-गिल को वसीम जाफर ने बताया जय-वीरू, मजेदार Video हो रहा वायरल

मिचेल सेंटनर ने किया समर्थन

वहीं 21 रनों से मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर गदगद नजर आए हालांकि वे भी पांड्या की ही तरफ पिच का टर्न देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि – ये हम सभी के लिए बेहद ही हैरान करने वाला था। जिस प्रकार पिच ने दूसरी इनिंग में बॉल को टर्न कराने में मदद की इसे देखकर अच्छा लगा।

उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी सुरक्षित थे, 170 के आसपास डेरिल ने एक-दो को हिट करके अच्छा किया और उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। टॉस में हम गेंदबाजी करने जा रहे थे क्योंकि हम जानते हैं कि यहां और विशेष रूप से ओस के साथ पीछा करना बहुत अच्छा है। यह हमेशा चुनौती होती है। आप नहीं चाहते आसान ओवर और इस तरह की चीजें करते हुए देखा जा सकता है। हम जानते थे कि यह पावरप्ले में घूम रहा था और एक को आउट करना अच्छा था।”

इसे भी पढ़ें:  दूसरे वनडे में करारी हार के बाद सहवाग ने दी ये सलाह...

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment