Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टिटास साधू ने फेंकी आग उगलती इनस्विंगर, एक्शन मोड में रह गई बल्लेबाज, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच रविवार को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लिश टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाज टिटास साधू ने फाइनल में इतनी खतरनाक गेंदबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। टिटास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन दिए और 2 विकेट चटका डाले। उन्होंने ओपनर लिबर्टी होप को डक पर आउट किया तो वहीं विकेटकीपर सेरेन स्माले को 3 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टिटास ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि इंग्लिश बल्लेबाज चारों खाने चित हो गईं।

इसे भी पढ़ें:  उमरान मलिक को वर्ल्ड कप टीम में करो शामिल, रवि शास्त्री का बड़ा बयान

घातक इनस्विंगर ने उड़ाए होश

ये नजारा 7वें ओवर में देखने को मिला। टिटास जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डालने आईं, उन्होंने बॉल की लाइन और लेंथ इतनी शानदार रखी कि जैसे ही गेंद ने टप्पा खाया, ये इनस्विंगर बनकर विकेटों से जा टकराई। इससे पहले कि सेरेन बल्ला घुमा पातीं, टिटास ने उनके होश ही उड़ा डाले। टिटास की इस शानदार गेंद ने न केवल सेरेन की गिल्लियां बिखेरीं, बल्कि क्रिकेटप्रेमियों को भी दंग कर दिया।

फाइनल में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

फाइनल में इंग्लिश टीम भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 17.1 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट निकाला।

इसे भी पढ़ें:  क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी: 8 दिन बाद होगा IND vs PAK के बीच महामुकाबला, देखें डिटेल



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment