Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sanju Samson के समर्थन में उतरा यह धाकड़ बल्लेबाज, कहा-मौका दो

[ad_1]

Sanju Samson: संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलने पर एक दिग्गज बल्लेबाज ने एतराज जताया है। उनका कहना है कि सैमसन को एक मैच खिलाकर दूसरे मैच में ड्रॉप कर देना सही नहीं है। उन्हें टीम में लगातार मौके देने चाहिए। बता दें कि संजू सैमसन के टीम इंडिया में चयन को लेकर लगातार विवाद देखने को मिलते हैं।

रॉबिन उथप्पा ने किया सैमसन का समर्थन

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने संजू सैमसन का समर्थन किया है, उनका कहना है कि संजू को टीम इंडिया में कुछ वक्त के लिए लगातार मौके देना चाहिए, तभी उनका खेल निखर कर सामने आएगा। क्योंकि संजू को एक मैच खिलाकर दूसरे मैच में ड्रॉप कर देना बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में यह बात कही।

इसे भी पढ़ें:  वाह क्या छक्का है...Sam Heazlett ने खड़े-खड़े ठोक डाला पावरफुल छक्का

संजू क्वालिटी प्लेयर हैं

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि ‘संजू सैमसन एक क्वालिटी प्लेयर हैं। उसमें बहुत क्रिकेट हैं, अगर उसे थोड़े लंबे समय के लिए प्लेइंग-11 में बनाए रखा जाएगा। तो वह बहुत अच्छा कर सकता है। क्योंकि उन्हें अभी टीम इंडिया में लगातार मौका नहीं मिला है। इतना ही नहीं उथप्पा ने संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खिलाने की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि अगर आप संजू को पांचवें नंबर पर खिलाएंगे तो इससे उसे बैटिंग का कम मौका मिलता है। इसलिए कम से कम 5 मैचों तक उसे लगातार खिलाना चाहिए।’

2015 में संजू ने किया था डेब्यू

बता दें कि संजू सैमसन ने 2015 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, तभी से वह टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहते हैं। 21 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद अब संजू 28 साल के हो चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया में अब तक उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई है। संजू ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। लेकिन टीम इंडिया में वह लगातार अंदर बाहर होते रहते है ।

इसे भी पढ़ें:  Divya Khosla Kumar Injured: एक्शन सीन की शूटिंग करते हुए दिव्या खोसला कुमार को लगी चोट, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

IPL में RR के कप्तान

संजू सैमसन भारत में एक बड़ा नाम हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी करते हैं। पिछले सीजन में संजू की कप्तानी में ही राजस्थान की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में RR को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में भी संजू का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment