Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुरेश रैना का दावा, राशिद खान की तरह बॉलिंग करने की क्षमता रखता है इंडिया का यह गेंदबाज

[ad_1]

Team India: भारतीय टीम के एक स्पिनर फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने उनकी जमकर तारीफ की है। सुरेश रैना का कहना है कि इस भारतीय बॉलर में अफगानिस्तान के राशिद खान की तरह बॉलिंग करने की क्षमता है।

रैना ने रवि विश्नोई की तारीफ

दरअसल, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि विश्वोई की जमकर तारीफ की है। रैना का कहना है कि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के भविष्य में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की तरह बनने की क्षमता है। बिश्नोई IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हैं, जहां पिछले साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें:  नहीं रहे एक्टर समीर खाखर, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

वह राशिद की तरह बन जाएंगे

सुरेश रैना का मानना है कि अगर रवि बिश्नोई को लगातार मौके मिले तो वह राशिद खान की तरह बन जाएंगे। रैना ने एक एपिसोड में कहा, अगर आप सभी बड़े गेंदबाजों को देखें, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिखाया है, तो मुझे लगता है कि बिश्नोई गेंद को फेंकने के तरीके के साथ राशिद खान की तरह बन जाएंगे। क्योंकि उनके पास पहुंच क्षमता है।’ बता दें कि रवि बिश्नोई इस साल भी लखनऊ की तरफ से आईपीएल में हिस्सा लेंगे।

रवि बिश्नोई का करियर

बता दें कि रवि बिश्नोई ने भारत के लिए एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 1 विकेट निकाला था। इसके अलावा बिश्नोई ने टी-20 के 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट निकाले हैं। जिसमें उनका वेस्ट 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हैं। आईपीएल के 37 मैचों में बिश्नोई ने 37 ही विकेट निकाले हैं।

इसे भी पढ़ें:  'हम उन्हें जीत का तोहफा देंगे', MS धोनी के 200वें मैच से पहले जडेजा ने क्या कहा?

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment