Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एस. जयशंकर से मिली कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

[ad_1]

नई दिल्ली: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई। दरअसल, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया

बताया जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वार्ता में दोनों ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत, भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग आदि कई मुद्दो पर चर्चा की। इससे पहले पिछले साल कनाडा इंडो-पैसिफिक के लिए एक व्यापक रणनीति पेश की गई थी।

 ओटावा और दिल्ली एक-दूसरे से आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने पर करेगा ध्यान केंद्रित

गौरतलब है कि कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति ने भारत को इस क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार के रूप में दर्शाया है। इससे पहले कहा गया था कि कनाड़ा का ओटावा और नई दिल्ली के साथ आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। जिसमें बड़े पैमाने पर व्यापार और निवेश के साथ-साथ लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण पर सहयोग शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई ने निकाला जनता का दम, आज फिर इतने बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment