Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नक्सलियों ने हमले के लिए लगाया था IED बम

[ad_1]

Anti Naxal Operation: बिहार में औरंगाबाद पुलिस नक्सलियों के सफाए को लेकर लगातार अभियान (Anti Naxal Operation) चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को मदनपुर के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में पचरुखिया और आसपास के इलाकों में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान पहाड़ी की गुफा में छिपाकर रखे गए SLR, इंसास रायफल के कारतूस मिले हैं। एक 12 किलो का IED बम भी बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने जंगल में डिफ्यूज किया। इसका इस्तेमाल सिक्योरिटी फोर्सेज पर हमले किए जाने का प्लान नक्सलियों ने बनाया था।

सुरक्षा बलों पर हमले का मिला था इनपुट

पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने मंगलवार की शाम बताया कि खुफिया इनपुट मिला था कि मदनपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस के लगातार चल रहे छापेमारी अभियान से खार खाए नक्सली एक बार फिर सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  पूरे देश में एक घंटे के लिए रही बत्ती गुल

यह इनपुट मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ, मदनपुर पुलिस और गया जिला स्थित सीआरपीएफ की 159वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से मदनपुर के पचरुखिया पहाड़, शिकारी कुआं और आसपास के इलाकों में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया।

पहाड़ी पर छिपाकर रखे गए थे कारतूस

इसी अभियान के दौरान ऑपरेशन में लगी टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और प्लास्टिक के डिब्बे में रखे जिंदा कारतूसों की बरामदगी किया। बरामद सामानों में एसएलआर 7.2 के 1011 जिंदा कारतूस , 5.56 इंसास राइफल के 1168 जिंदा कारतूस और 12 किलो का एक IED बम बरामद किया गया। बरामद विस्फोटकों की खेप को पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से जंगलों में ही विनष्ट कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग! गोवा तट पर MiG 29K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट

एसपी ने कहा- जारी रहेगा नक्सलियों के खिलाफ अभियान

एसपी ने बताया कि बरामद सामानों को जब्ती सूची तैयार कर मदनपुर थाना लाया गया। इस मामले में मदनपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में सात नक्सलियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एसपी ने कहा पुलिस के छापेमारी अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है। यह छापेमारी अभियान तब तक जारी रहेगी, जब तक जंगली-पहाड़ी इलाकों से नक्सलियों का समूल सफाया नहीं हो जाता है।

औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ेंBijapur Encounter Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को दबोचा

इसे भी पढ़ें:  "दिसंबर 2021 तक सभी देशवासियों को लग जाएंगे कोरोना के टीके" :- प्रकाश जावड़ेकर



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment