Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Ravichandaran Ashwin ने लगाई लंबी छलांग, नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने से मात्र एक कदम दूर

[ad_1]

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने बेहतरीन तरीके से जीत लिया था। मैच में शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम टेस्ट में नंबर 1 बन गई हैं वहीं इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। जिसमें से रविचंद्रन अश्विन भी शामिल है। आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक अश्विन ने दो पोजिशन की छलांग मारी है और विश्व के दूसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं।

टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में तो कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन दूसरी पारी में वे सर चढ़ कर बोले और 5 विकेट झटके। इसी प्रदर्शन के चलते अब टेस्ट रैंकिंग में अश्विन के 846 अंक हो गए हैं और अब वे टॉप पर मौजूद पेट कमिंस से मात्र 21 प्वाइंट पीछे हैं। जिसे वे अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करके हासिल कर सकते हैं। बता दें कि 2016 में अश्विन ने अपने करियर की हाईएस्ट रैंकिंग हासिल की थी और वे टॉप पर थे हालांकि इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है। रविचंद्रन अश्विन इस मैच से पहले चौथे नंबर पर थे लेकिन अब उन्होंने जेम्स एंडरनस और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Umran की गेंद ने लगा दी आग, बॉल से दूर जाकर गिरी गिल्ली, देखें Video

ICC Rankings: ये हैं टेस्ट के टॉप- 5 गेंदबाज

1. पैट कमिंस
2. रविचंद्रन अश्विन
3. जेम्स एंडरसन
4.ओली रॉबिनसन
5. जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर। अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो। शमी, मो। सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment