Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Film review lost: अपनी ही कहानी में खो गई ‘लॉस्ट’, पंकज कपूर और यामी की एक्टिंग ने जीता दिल

[ad_1]

अश्विनी कुमार: लॉस्ट जी5 पर रिलीज हुई है, पिंक से वाहवाही लूट चुके अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने एक क्राइम रिपोर्टर की नजर से थियेटर करने वाले ईशान भारती नाम के एक लॉस्ट लड़के की तलाश के इर्द-गिर्द कहानी बुनी है।

यामी गौतम लीड रोल में है और वो आजकल ओटीटी फिल्मों की सबसे दमदार स्टार भी बनी हुई हैं। अब फीमेल लीड्स के लिए ये अच्छी बात है कि उनके लिए कहानियां लिखी जा रही हैं, लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू ये भी है कि ये वुमेन सेंट्रिक फिल्म अक्टूबर 2022 से रिलीज को तैयार फिल्म, फरवरी 2023 में ओटीटी की राह से रिलीज हुई है।

गुमशुदगी से शुरु हुई कहानी

फिल्म की ब्रैंडिग की गई कि ये देश में हर 8 मिनट पर लापता होने वाले बच्चों के सवाल को लेकर प्रमोट होती है। फिर कोलकाता में थियेटर के जरिए लोगों को जगाने वाले एक्टर ईशान भारती के गुमशुदगी से शुरु होती है, जिसका अफेयर अनिका नाम की एक न्यूज एंकर के साथ होता है।

इसे भी पढ़ें:  विराट-उमरान पर कमेंट कर ‘लहर लूटना’ चाह रहा था पूर्व गेंदबाज, इरफान पठान ने कर दी बोलती बंद

यहां आया कहानी में ट्विस्ट

मगर छोटे शहर की अनिका, अपनी ख़्वाहिशों के चलते रंजन वर्मन नाम के एक ताकतवर पॉलिटिशियन के करीब आ जाती है। ईशान भारती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही कहानी में ट्विस्ट आता है।

कड़ियां खुलती तो हैं मगर उलझती भी हैं

दावा किया जाने लगता है कि ईशान एक नक्सली ग्रुप से जुड़ा है और गायब हो गया है। इस स्टोरी के पीछे क्राइम रिपोर्टर विधि साहनी लगती है तो कड़ियां खुलती सी लगती है, मगर उलझती चली जाती है।

गुमशुदा होने की स्टोरी

सारी उंगलियां घूम रही हैं अनिका और रंजन की ओर। पॉलिटिक्स, अपेयर, नक्सल के खेल के बीच ईशान भारती के गुमशुदा होने की स्टोरी के बीच और भी बहुत कुछ डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने लॉस्ट में पिरोने की कोशिश की है।

इन्वेस्टीगेशन करने के लिए हर पहलू को खंगाला

जैसे रिपोर्टर विधि का अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, मां और पापा के साथ विधि की अपनी सोच का टकराव, एक स्टोरी की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए हर पहलू को खंगालना, उस पर न्यूज पोर्टल के एडिटर्स का प्रेशर, पॉलिटिकल प्रेशर।

इसे भी पढ़ें:  विराट के लिए 11 जनवरी का दिन बेहद अहम, इस फोटो में छुपा है कोहली की खुशी का राज

कहानी के किरदार हुए लॉस्ट

इन सबके साथ ईशान की मां का दुख, ईशान की बहन नमिता की अपने पति के साथ आत्म सम्मान की लड़ाई और इन सबके बीच राजनीति और नक्सलियों के बीच अपने-अपने वर्चस्व को बनाए रखने के पैतरे। इतना सब कुछ समेटने के चक्कर में राइटर श्यामल सेन और रितेश शाह ने इस कहानी में हर बॉक्स पर टिक तो लगा दिया, लेकिन किरदारों लॉस्ट हो गए। इन सबके बीच, जो सबसे अच्छी बात है वो है विधि के नानू, जिसे सबसे अच्छी तरह लिखा गया और निभाया भी गया।

व्यूवर को समझ आएगा कि यामी क्या खोज रही हैं

नानू के किरदार में पकंज कपूर को जब वर्मन के गुंडे पार्क में धमकाते हैं, तो उनका जवाब और मिजाज ऐसा है, जिसके लिए इस लॉस्ट स्टोरी को आप एक बार पूरा देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Akshay Kumar Controversy: अक्षय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, भारत के नक्शे के अपमान का है आरोप

वैसे यामी गौतम ने कोशिश पूरी की है कि वो क्राइम रिपोर्टर जैसे चैलेंजिंग कैरेक्टर में दमक सकें और बहुत हद तक वो कामयाब भी हुई हैं, लेकिन उनके किरदार को लिखा ऐसे गया है कि ना तो उनके एडिटर और इस सीरीज को देखने वाले व्यूवर को समझ आएगा कि वो दरअसल खोज क्या रही हैं।

इस किरदार के इर्द-गिर्द है पूरी कहानी

ईशान भारती के जिस किरदार के इर्द-गिर्द ये पूरी कहानी घूम रही है, जिसे तुषार पांडे ने निभाया है, वो तो खैर लॉस्ट ही हैं, इस लिए उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिली है, लेकिन ईशान की गर्लफ्रैंड अंकिता के किरदार में पिया बाजपेयी ने कमाल का काम किया है। पॉलिटिशयन वर्मन बने राहुल खन्ना ने वाकई गजब असर छोड़ा है। पंकज कपूर तो वैसे हैं ही, एक्टिंग की पाठशाला, लॉस्ट बहुत कुछ बताने के चक्कर में, एक अच्छी कहानी बनने से रह गई है। लॉस्ट को 2.5 स्टार है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल