Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महिला से अभद्र व्यवहार मामले में एसपी सिरमौर ने ASI रामलाल को किया लाइन हाजिर

महिला से अभद्र व्यवहार मामले में एसपी सिरमौर ने ASI रामलाल को किया लाइन हाजिर

प्रजासत्ता|
पुलिस थाना पांवटा साहिब में महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी एएसआई रामलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं। बता दे कि महिला और पत्रकारों की शिकायत के बाद, एसपी सिरमौर खुशाल सिंह द्वारा गम्भीरता से लिये गए मामले में यह कार्यवाही अमल में लाई गई हैं।

बता दें कि गत दिनों एएसआई रामलाल के निलंबन को लेकर मुख्यमंत्री सहित डीजीपी को शिकायत भेजी गई थी। जिसमें स्थानीय पत्रकारों सहित पांवटा साहिब की वार्ड नंबर 1 में रहने वाली महिला द्वारा सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी।

आरोप थे कि उक्त महिला को इस एएसआई द्वारा थाने बुलाकर पीटा गया। जिसमें एक लेडी कॉन्स्टेबल महिला की भी शामिल होने की बात कही गई थी। इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उक्त अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें:  नशीली दवाईयां बेचने के जुर्म में आरोपी को 5 साल की सज़ा, 1 लाख 20 हज़ार लगाया जुर्माना

गौरतलब हो कि मामले ने तब तूल पकड़ा जब महिला पिटाई मामले को कवर करने गए एक पत्रकार के साथ भी एएसआई द्वारा न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि उसे थाने में बंद करने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद पत्रकारों ने आपातकालीन बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को एएसआई रामलाल की शिकायत भेजी थी।

हालांकि, बताया जा रहा है कि एएसआई रामलाल पहले ही नाहन लाइन में कार्यरत था, जहां से उसे कुछ समय को पांवटा साहिब थाना लाया गया था। अब यह देखने वाली बात होगी की पुलिस आरोपित एएसआई पर क्या कार्रवाई करती है| क्योंकि इससे पहले भी यह पुलिस अधिकारी कई कारणों से मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा है|

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर: नाबालिग से दुष्कर्म: युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment