Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कमाल के कैच…आयरलैंड की खिलाड़ियों ने गजब फील्डिंग से कर दिया दंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में चल रहे वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप से क्रिकेट के रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा सोमवार को भारत-आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के खिलाफ आयरलैंड की खिलाड़ियों ने इतनी बेहतरीन फील्डिंग की कि दुनिया दांतों तले अंगुली दबा बैठी। आयरलैंड की खिलाड़ी ओरला पेंडरगास्ट ने अपने शानदार कैच से सुर्खियां बटोर लीं।

ओरला पेंडरगास्ट ने लपका अद्भुत कैच

ये नजारा 16वें ओवर में देखने को मिला। कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रही थीं। इतने में लॉरा डेलानी गेंद डालने आईं तो हरमन ने इसे बल्ले पर रखकर मिडविकेट की ओर उड़ा दिया, बॉल को पास आते देख वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में खड़ी फील्डर ओरला पेंडरगास्ट ने दौड़ लगा दी और डाइव मारकर इतना बेहतरीन कैच लपका कि कप्तान हैरान रह गईं। ओरला की शानदार फील्डिंग के चलते हरमन को 13 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  विशाल जीत के बावजूद तीसरे स्थान पर आरसीबी, जानें पहले नंबर पर कौन-सी टीम मौजूद

गैबी लुइस ने की बेहतरीन फील्डिंग

इसके तुरंत बाद एक बार फिर आयरलैंड की खिलाड़ी गैबी लुइस ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया। लॉरा की अगली ही गेंद पर ऋचा घोष गच्चा खा गईं। उन्होंने इसे स्ट्रेट की ओर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन यहां खड़ी फील्डर गैबी लुइस ने एक हाथ से इतना बेहतरीन कैच लपका कि सब देखते ही रह गए। गैबी की शानदार फील्डिंग के बाद ऋचा डक पर पवेलियन लौट गईं।

स्मृति मंधाना ने ठोके 87 रन

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन ठोके। स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी खेलकर 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के जड़कर 87 रन ठोके। ये उनके टी-20 करियर का सबसे बेहतरीन स्कोर था।

इसे भी पढ़ें:  क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, महिलाएं रचेंगी इतिहास, मुंबई बनाम गुजरात
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment