Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बॉल है या बवाल? फखर जमां के होश उड़ाकर टॉम कुरेन ने तोड़ डाला मिडल स्टंप, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में क्रिकेट के दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा सोमवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। यहां टॉम कुरेन की तूफानी गेंद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां को इस तरह गच्चा दिया कि स्टंप ही टूट गया।

दो हिस्सों में तोड़ डाला स्टंप

ये नजारा आठवें ओवर में देखने को मिला। लाहौर कलंदर्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे फखर जमां ने 22 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 36 रन बना लिए थे। कुरेन इस ओवर की दूसरी गेंद डालने आए तो उन्होंने इसे ऑफ की ओर नीचे रखा। गुड लेंथ पर पड़ी गेंद पर फखर ने चौका ठोकने की कोशिश की, लेकिन वे बीट हुए और बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए मिडल स्टंप से टकरा गई। ये गेंद अब इतनी खतरनाक बन चुकी थी कि जैसे ही स्टंप से टकराई इसने इसे दो हिस्सों में तोड़ डाला। ये नजारा देख फखर जमां भी दंग रह गए। आखिरकार नया स्टंप मंगाया और तब जाकर खेल शुरू हो सका।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहा था यह धाकड़ बल्लेबाज, PSL में बरसा रहा चौके-छक्के

और पढ़िए –WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने इस तूफानी बल्लेबाज को बनाया कप्तान…टी20 वर्ल्ड कप में की थी रनों की बारिश

टॉम कुरेन ने चटकाए 3 विकेट

इस मैच में कुरेन ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। फखर के अलावा उन्होंने सैम बिलिंग्स को 33 और अब्दुल्लाह शफीक को 45 रनों पर आउट किया।

इसे भी पढ़ें:  ‘बाबर आजम छोड़ दें कप्तानी…’, पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली ने बताए 2 दावेदार

और पढ़िए –KL Rahul vs Shubman Gill: ‘शुभमन गिल को करना होगा इंतजार…’, तीसरे टेस्ट से पहले सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

अब्दुल्लाह शफीक की शानदार बल्लेबाजी

मैच के स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने पहले 17 ओवर में 170 रन ठोक डाले। अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 45 रन जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के ठोके। सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम पर सिकंदर रजा और राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में टीम का स्कोर 200 रन पहुंचा दिया। रजा ने 10 गेंदों में 23 और खान ने 12 गेंदों में 18 रन जड़े।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: लड़कों को सिर्फ एक चीज चाहिए जिसकी शुरुआत ‘B’ से होती है? लड़की के सवाल पर अश्निन का मजेदार जवाब

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल