Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोहम्मद सिराज ने दिखाया बड़ा दिल, आप भी करेंगे तारीफ

[ad_1]

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया का संघर्ष जारी है। फिलहाल भारतीय टीम दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की लीड को उतारकर स्कोर बनाने की तैयारी में हैं। लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा किया, जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

सिराज ने फेन को पिलाई एनर्जी ड्रिंक

दरअसल, मोहम्मद सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, उनके पीछे बैठे दर्शक जोर-जोर से सिराज-सिराज चिल्ला रहे थे। तभी एक फेन ने मोहम्मद सिराज से एनर्जी ड्रिंक की डिमांड की जिस पर मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टॉफ से ड्रिंक लेकर खुद फेन को दी। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिराज ने फैंस से हाथ भी मिलाया

खास बात यह है कि मोहम्मद सिराज ने न केवल अपने फैंस को ड्रिंक पिलाई बल्कि बाउंड्री से बाहर आकर उनसे हाथ भी मिलाया। जिसके बाद सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि मोहम्मद सिराज ने फील्डिंग करते वक्त भी फैंस की तरफ ध्यान दिया। इस दौरान दर्शक जोर-जोर से सिराज-सिराज चिल्लाते हुए नजर आए।

इसे भी पढ़ें:  WPL Auction 2023: पूजा वस्त्रकर पर MI ने क्यों खेला करोड़ों का दांव, ये video देख रह जाएंगे हैरान

बता दें कि इंदौर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जहां फिलहाल मुकाबला बराबरी पर नजर आ रहा है। भारतीय टीम 4 विकेट पर 79 रन बना चुकी है। चेतेश्वर पुजारा 36 और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर क्रीच पर जमे हुए हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 9 रन पीछे हैं।

ऐसे में भारतीय टीम को जल्द से जल्द इस लीड को कम करते हुए कंगारू टीम को बड़ा स्कोर देना होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह मैच अभी बराबरी पर खड़ा हुआ है।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  5 हजार पुलिसकर्मी, 150 से ज्यादा कैमरे...14 मैचों के लिए स्टेडियम को बना दिया 'छावनी'
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment