Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Nothing Phone 2 में मिलेगा पहले से ज्यादा दमदार प्रोसेसर! जानें कब तक होगा लॉन्च

[ad_1]

Nothing Phone 2 Launch Date in India: नथिंग ने अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन 1 पिछले साल यानी 2022 में लॉन्च किया था। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ब्रांड ने इस फोन को अपर मिड रेंज बजट में आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। लोगों को यह फोन काफी पसंद आया और इसकी बिक्री भी अच्छी रही।

अब कंपनी अपना दूसरा फोन लाने की तैयारी कर रही है। ब्रांड का अगला फोन प्रीमियम प्रोसेसर और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने पुष्टि की है कि नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर के साथ आएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Redmi का छाया जादू! सिर्फ 5 मिनट में इस फोन के बिक 3 लाख यूनिट्स

Nothing Phone 2 Launch Date in India

नथिंग का अगला वर्जन यानी नथिंग फोन 2 आने की तैयारी में है। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में विभिन्न ब्रांड अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर चुकी है। नथिंग्स के सीईओ कार्ल पेई ने फोन 2 को टीज किया है। उन्होंने बताया कि नथिंग फोन 2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट के साथ आएगा।

क्या Nothing Phone 2 होगा महंगा?

हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 होगा या स्नैपड्रैगन 8 जेन 2। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे कीमत को अन्य ब्रेड के फोन को टक्कर देने लायक रखा जा सके। बता दें कि नथिंग फोन 1 में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस चिपसेट है।

इसे भी पढ़ें:  Google की घोषणा! जल्द सर्च रिजल्ट में दिखेगी साफ तस्वीरें ब्लर, डिटेल्स में जानें…

Nothing Phone 2 specifications (Expectations)

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो नथिंग फोन 2 में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। फोन को 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी की ओर से चिपसेट के अलावा आगामी फोन के बारे में कोई जानकारी टीज नहीं की गई है। कंपनी नए फोन को लॉन्च करने की जल्दी में नहीं है, बल्कि फोन को बेहतर बनाने में पूरा समय लगा रही है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल