Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की बात को किया नजरअंदाज : जयराम

Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला|
भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से बल्क में कांग्रेसी सरकार ने स्कूल बंद करें हैं वह गलत है उन्होंने कहा अभी प्रदेश में विंटर वेकेशन चल रही है और इस कारण भी जीरो इनरोलमेंट हो सकती है। कुछ समय कांग्रेस सरकार को इंतजार करना चाहिए था , हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अलग है और मैदानी क्षेत्रों की अलग। मैदानी क्षेत्रों में स्कूल खोलना और पहाड़ी क्षेत्र में स्कूल खोलना दोनों अलग परिस्थितियों में कार्य करना जैसा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह कहते थे कि मैं एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोलूंगा और जरूरत पड़ी तो दो बच्चों के लिए भी स्कूल खोलूंगा क्योंकि शिक्षा की हिमाचल को जरूरत है। कांग्रेस के नेताओं ने अपने वरिष्ठ नेता की बात को नजरअंदाज किया है, स्वाभाविक रूप से एनरोलमेंट बढ़ती है और विंटर वेकेशन खत्म होने का इंतजार इस कांग्रेस की सरकार को करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जो स्कूल आठ नौ महीने से फंक्शनल हो चुके थे उनको भी सरकार ने बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: शिमला में नाबालिग ​से चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment