Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधायक सुल्तानपुरी बोले- 1100 पर शिकायत की जरूरत नहीं, अब मौके पर ही निपटाई जायेंगी लोगों की समस्याएं

कसौली।
कसौली विधानसभा के लोगों को 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने की जरूरत नहीं है। अब जनता के बीच जाकर मौके पर लोगों की समस्याओं को सुलझाया जायेगा। यह बात कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली में आयोजित जन समस्या निवारण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि
लोगों को अपनी समस्याएं लेकर आने के लिए किसी बिचौलियों को साथ लाने की जरूरत नहीं, सीधे आकर मुझसे मिलें। उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल काम के लिए समय है।

उन्होंने कहा कि लोगों को यहां वहां शिकायत करने की जरूरत नहीं है सरकार आपके द्वार पहुंच रही है और इन्ही अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी यही मानना है कि लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस भाजपा नही होगा। हमारा मकसद लोगों को समस्याओं को सुलझाने का है। लोगों को समस्याओं को सुलझाने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Shoolini Fair 2025: हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनुपम मिसाल बना राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेला..!

इसके बाद विनोद सुल्तानपुरी ने जनसमस्याएं सुनकर उनके जल्द समाधान के निर्देश दिए। इसमें कसौली-गढ़खल, गढ़खल-सनावर, गनोल, नाहरी, गांगुड़ी, धर्मपुर, जाबली, सनवारा आदि अनेकों पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिस पर विधायक ने सभी की समस्याओं को गौरपूर्वक सुना व उसके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

विधायक ने नाहरी पंचायत के औडा गांव में सड़क निर्माण के लिए जल्द आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर उसको शुरू करने के निर्देश दिए।गढ़खल-गुनाई सड़क की हालत को सुधारने व उस पर बस शुरू करने की मांग को भी विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए। लोगों ने बिजली, पेजयल, राजस्व व अन्य समस्याओं को उठाया गया। इससे पहले विधायक ने मंडाेधार में धर्मपुर कॉलेज के भवन का जायजा लिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, ठेकेदार व अन्य मौजूद रहे। विधायक ने भवन का बारिकी से निरीक्षण कर उसमें खामियों को दूर करने व जल्द तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धर्मपुर-कसौली सड़क पर गिरे डंगे का भी निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियों को उसकी दशा को जल्द सुधारने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें:  अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली में बद्दी पुलिस थाना ने प्रदेशभर में हासिल किया प्रथम स्थान

इसमें एसडीएम कसौली गौरव महाजन, तहसीलदार कसाैली मनमोहन जिश्टू, नायब तहसीलदार अशोक कुमार सराओ, बीडीओ धर्मपुर मुकेश कुमार, लोनिवि कसौली के अधिशाषी अभियंता रंजन गुप्ता, एसडीओ विशाल भारद्वाज, डीएफओ सोलन कुनाल अंगिरस, बीओ गढ़खल प्रदीप कुमार, एसडीओ जलशक्ति विभाग धर्मपुर भानू के अलावा उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment