Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Oscar 2023 में राम चरण की पत्नी ने जीता दिल, साड़ी पहन उपासना ने गर्व से दिखाई भारतीय संस्कृति

[ad_1]

Oscar 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में भारत ने इतिहास रच दिया है। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर्स’ में राजमौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।

इस ऐतिहासिक जीत पर हर कोई पूरी टीम को बधाई दे रहा हैं। इस खास मौके पर राम चरण की पत्नी उपासना ने भी इंडियन कल्चर को प्राउडली फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

राम चरण की पत्नी उपासना ने गर्व से दिखाई भारतीय संस्कृति 

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स के खास मौके पर राम चरण की पत्नी उपासना साड़ी पहनकर पहुंचीं, उनके इस लुक का हर कोई दीवाना हो गया।

इसे भी पढ़ें:  आईपीएल 2023 में क्या विराट कोहली की टीम जीतेगी खिताब? जानें संजय मांजरेकर का जवाब

वैसे तो ज्यादातर सिलेब्स इवेंट्स या अवॉर्ड नाइट्स के लिए डार्क या ब्राइट टोन्स के कपड़े चुनते नजर आते हैं, लेकिन उपासना ने अपने लिए आइवरी शेड के लिबास को चुना। इस तरह का कपड़ा लाइट के बदले शेड में कभी ग्रेइश तो कभी क्रीम टोन भी रिफ्लेक्ट कर रहा था।

Upasana Oscar 2023
Upasana Oscar 2023

लेस वर्क से सजी उपासना की साड़ी

उपासना की लेस वर्क से सजी साड़ी को नामी डिजाइनर जयंती रेड्डी के कलेक्शन से लिया गया था। साथ ही इस ट्रडिशनल ड्रेप को कस्टम टेलर्ड यानी खास उपासना के लिए तैयार किया गया था। साथ ही उपासना ने अपने पूरे लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि वह फुल ऑफ एलिगेंस नजर आ रहा था।

गॉरजस लुक में दिखी उपासना 

साड़ी को ट्रडिशनली ड्रेप करने के बाद स्टार वाइफ ने मोतियों से सजे भारी कंगन पहने थे, जो उनकी साड़ी के लेस वर्क के साथ फिट बैठ रहे थे। इसके साथ ही राम चरण की पत्नी ने अपने कान और गले में हटकर गहने पहने थे।

इसे भी पढ़ें:  Ashwin तोप है, कभी भी कर...' बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही कांप उठा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, कह दी ये बात

टिपिकल डिजाइन की जगह उनका नेकलेस और ईयररिंग्स फ्लॉवर शेप के थे, जिनका डार्क पिंक एंड रेड टोन पूरे लुक में कलर ऐड करते हुए उपासना को और गॉरजस लुक दे रहा था।

बेहद हैंडसम लगे राम चरण

इसके साथ ही राम चरण भी बेहद हैंडसम लग रहे थे। एक्टर ने पत्नी का साथ देते हुए अपने लिए भी भारतीय कपड़े चुने थे। राम चरण ने ब्लैक कलर का पजामा पहना था, जो पैंट स्टाइल में स्टिच्ड था।

वहीं इसके ऊपर ब्लैक कुर्ता था, जिसके साथ मलमल की ब्लैक जैकेट पेयर की गई थी। इस लुक में ब्लिंग एलिमेंट एक्टर का आई कैची ब्रूच ऐड कर रहा था। इस लुक को राम चरण ने शाइनी ब्लैक शूज और ट्रिम्ड हेयर एंड बीयर्ड के साथ परफेक्ट लुक दिया था।

इसे भी पढ़ें:  मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment