Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jio True 5G सर्विस अब कुल 365 शहरों में उपलब्ध, देखें लिस्ट…

[ad_1]

Jio True 5G in India: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो लगातार अपनी ट्रू 5जी का विस्तार करने की कोशिश में है। वहीं, अब कंपनी की ओर से 15 मार्च, बुधवार को 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके के साथ कुल संख्या 365 शहरों की हो गई है जहां पर जियो की 5जी सर्विस लाइव कर दी गई हैं।

मिलेगा 1GBPS की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा

जियो की ओर से कहा गया है कि 15 मार्च से इन शहरों में यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1GBPS स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट मिलेगा। इसके लिए कंपनी की ओर से एलिजिबल यूजर्स को जियो वोलकम ऑफर में इनवाइट भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  iPhone 13 की कीमत पर भारी छूट! हाथ से जानें ना दें मौका

जियो के इन शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस

जियो ट्रू 5जी अब 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 34 अतिरिक्त शहरों में उपलब्ध कर दिया जाएगा। इनमें भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी (हरियाणा), अमलापुरम, कावली, तनुकु, तुनी, धर्मवरम, विनुकोंडा (आंध्र प्रदेश),धर्मशाला, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), अत्तिंगल (केरल), तुरा (मेघालय), हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर (कर्नाटक), भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़ (ओडिशा), नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, अंबुर, रामनाथपुरम, चिदंबरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम (तमिलनाडु), सूर्यापेट (तेलंगाना) बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर (जम्मू और कश्मीर) शामिल हैं।

जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि “Jio के इंजीनियर हर भारतीय को True-5G देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि परिवर्तनकारी शक्ति और इस तकनीक के लाभों को देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा अनुभव किया जा सके। दिसंबर 2023 तक Jio True 5G देश के हर शहर में पहुंच जाएगा।”

इसे भी पढ़ें:  Vivo X100 Pro Phone Price: Amazon में 36,000 रुपये से अधिक की छूट, जानिए डील कैसे पाएं

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment