Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किसका दिल तोड़ेंगे हार्दिक? प्लेइंग-11 में जगह के लिए दो दोस्तों के बीच टक्कर

[ad_1]

IND vs AUS 1st ODI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज जोर आजमाएगी। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से जीती है। अब नजरें 17 तारीख से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर हैं। पहला वनडे मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है।

स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी उनके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हैं और स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को मैच से पहले प्लेइंग इलेवन चुनने में माथापच्ची करना पड़ेगा। ऐसे तो टीम में सारे स्लॉट भरे हुए हैं, लकिन स्पिन डिपार्टमेंट किसे मौका मिलता हैं ये देखने वाली बात होगी।

इसे भी पढ़ें:  चहल का जलवा बरकरार, मलिंगा को पछाड़ बन गए दूसरे गेंदबाज, खतरे में आ गई इस गेंदबाज की कुर्सी

कुलदीप और  चहल में कौन होगा Playjng XI का हिस्सा

स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में। इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को ही पहले वनडे में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। कुलदीप और चहल अपनी गुगली, फ्लिपर और लेग ब्रेक का कमाल दिखाकर इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे। दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग 11 के लिए चुनना थोड़ा कठिन काम है। कुलदीप और चहल के रिकॉर्ड शानदार है। खासकर के भारत में तो दोनों बैटर के लिए काल हैं। कुलदीप रफ पैच से बाहर आ गए हैं और जब भी मौका मिल रहा है अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया की हार पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण बोले- हरमनप्रीत का रनआउट था ‘टर्निंग प्वाइंट’

टीम इंडिया की पहले वनडे में संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज सिराज।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल