Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एक-दूजे में खोए फहाद और स्वरा, देखें फोटोज

Swara Fahad Wedding Reception: हाल ही में स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी, जिससे हर कोई हैरान था। अब कपल ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ दिल्ली में ट्रेडिशन वेडिंग की हैं।

कपल की शादी के फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसके पहले कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी।

स्वरा और फहाद की शादी का रिसेप्शन

शादी के बाद अब बीते दिन कपल की शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जो दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में किया गया। स्वरा और फहाद के शादी के ग्रैंड रिस्पेशन में बी टाउन से लेकर पॉलीटिकल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

इसे भी पढ़ें:  शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध, दीवार कूदकर 'मन्नत' में घुसे लड़के

इन दिग्गजों ने की शिरकत

बता दें कि स्वरा और फहाद की शादी के रिसेप्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे कई बड़े राजनेता ने शिरकत की हैं।

इस लुक में नजर आया कपल

स्वरा भास्कर ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में गोल्डन एम्ब्रायडरी वाले पिंक और रेड कें कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था। साथ ही फहाद ने भी शादी के रिसेप्शन के लिए आइवरी एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी थी। इस लुक में न्यूलीवेड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। इसके साथ ही स्वरा ने एक स्टेटमेंट नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, कुछ चूड़ियां और एक बड़ी रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

इसे भी पढ़ें:  स्टार्क की खतरनाक गेंद ने दिया केएल राहुल को दर्द, कराह उठा बल्लेबाज, देखें वीडियो

सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहे कपल की शादी के फोटोज

बता दें कि स्वरा और फहाद जनवरी 2020 में एक प्रोटेस्ट साइट पर मिले थे। इसके बाद इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया और अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए स्वरा ने अपनी लव स्टोरी की डिटेल भी दी थी। इसके साथ ही स्वरा भास्कर और फहाद के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन फोटोज को भी लोगों ने खूब लाइक किया हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment