Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बिना मैच खेले ही घर लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज

[ad_1]

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हो गए हैं और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।

बता दें कि इस मैच में टॉस के समय जब स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम में ओपनर डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी मौजूद नहीं थे। जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने बताया कि डेविड वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी चोट से अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं इसीलिए नहीं खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  'उनके साथ डांस करना जीवन भर नहीं भूल पाउंगा' क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ

स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी को लेकर कही ये बात

पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने मुंबई वनडे मैच में टॉस दौरान इस बात की जानकारी दी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं। कप्तान स्मिथ ने ये भी जानकारी दी है कि एलेक्स कैरी घर चले गए हैं और इसी वजह वह तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है।

स्मिथ ने कहा कि – ‘एलेक्स कैरी बीमार हैं, इसलिए वह घर चले गए हैं। जोश इंगलिस आज विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिचेल मार्श ओपनिंग करेंगे।’ डेविड वॉर्नर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद वे घर चले गए थे, लेकिन अभी तक उस चोट से उबर नहीं पाए हैं।’

इसे भी पढ़ें:  इंदौर के स्वाद के दीवाने हुए राहुल द्रविड़, Video

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल