Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अगले तीन चार साल आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा

[ad_1]

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआथ में 10 दिन का समय बचा है। ये सीजन टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान एम एस धोनी के फैंस के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इसकी शुरुआत से पहले ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का आखिरी सीजन हो सकता हैं। लेकिन सीएसके में उनके साथ खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

अगल सीजन भी खेलेंगे धोनी – शेन वॉटसन

दोहा में खेले जा रहे लीजेंड लीग क्रिकेट का हिस्सा रहने वाले शेन वॉटसन का मानना है कि धोनी इतने फिट हैं कि वह इस बार ही नहीं बल्कि 3-4 सीजन और खेल सकते हैं। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा ‘मैंने सुना कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल है, मुझे ऐसा नहीं लगता। वह बहुत फिट हैं और अभी 3-4 सीजन खेल सकते हैं। उनकी कप्तानी शानदार है और ग्राउंड पर उनका हुनर सीएसके के सफल होने के प्रमुख कारणों में से एक है।

इसे भी पढ़ें:  विराट के लिए 11 जनवरी का दिन बेहद अहम, इस फोटो में छुपा है कोहली की खुशी का राज

जमकर तैयारी कर रहे एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान जमकर तैयारी कर रहे हैं और मैदान पर भी पसीना बहा रहे हैं। धोनी के छक्के मारने के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। वहीं उन्होंने डोले-शोले भी खूब बढ़ा लिए हैं जिससे वे और भी मजबूत नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इसे भी पढ़ें:  छक्का लगाने में चूकी Harmanpreet Kaur, दीप्ती शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, देखें Video

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल