Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कसौली: मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

Bilaspur News, Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News Kangra News himachal news, Sirmour News:

कसौली|
सोलन जिला की कसौली तहसील के बडाह गांव में मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर लाया गया। जहां से हालत देखते हुए सोलन रैफर किया गया। चारों प्रवासी हैं और कारपेंटर का काम करते हैं। मृतक की पहचान नजाकत (35) निवासी मकान नंबर 385 नजदीक शीतला माता मंदिर गांव सुकेतरी पंचकूला हरियाणा के तौर पर हुई है।

जबकि अन्य 3 को व्यक्तियों को सीएससी धर्मपुर में इलाज हेतु भर्ती किया गया है। जिनकी पहचान अमरनाथ शर्मा (उम्र 35 वर्ष) पुत्र धर्म देव शर्मा गांव नरहेई डाकघर बादी तहसील कुलवर जिला आरा भोजपुर बिहार, वीरेंद्र शर्मा (उम्र 44 वर्ष) पुत्र पटवारी शर्मा जोगपट्टी डाकघर व तहसील जोगापट्टी जिला बेतिहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, नीतीश (उम्र 16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र शर्मा, निवासी जोगपट्टी डाकघर व तहसील जोगापट्टी जिला बेतिहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार।

इसे भी पढ़ें:  Kasauli International Public School सनवारा में विश्व पर्यावरण दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़खल में काम करने के वाले चार प्रवासी बाजार से शाम के खाने के लिए मशरूम लेकर गए थे। घर जाकर इन्होंने मशरूम बनाई और रात के भोजन में खाई। रात करीब एक बजे इनमें से एक की तबीयत खराब हुई और उल्टियां आनी शुरू हो गईं। थोड़े ही समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। पांच बजे एंबुलेंस को फोन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचे।

अस्पताल पहुंचने पर सभी का उपचार शुरू हुआ। लेकिन उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य की भी हालत अधिक खराब होती देख क्षेत्रीय अस्पताल आगामी इलाज के लिए रैफर किया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन जिला के इन क्षेत्रों में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल