Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जनमंच को बंद करने पर विधानसभा में भड़का विपक्ष, जमकर हुआ हंगामा

विधानसभा सदन में कांग्रेस विधायकों के देरी से पहुंचने पर नारेबाजी करते हुए विपक्ष का वॉकआउट

शिमला ब्यूरो|
प्रदेश में भाजपा सरकार के समय शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम को बंद करने पर हिमाचल विधानसभा में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के जनमंच बंद करने के ब्यान पर विपक्ष बुरी तरह भड़क गया। इसके बाद सदन में दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हुई और विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। भाजपा के विरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक लंबित कर दी।

इससे पहले प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा जनमंच को जारी रखने का आग्रह किया, इसके जवाब में जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनमंच न होकर के लंच मंच था, इसमें भाजपा नेता कार्यकर्ता भोजन करते थे। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने जनमंच में अधिकारियों के लंच पर ही 2 करोड़ रुपए खर्च किए, जिससे यह लंच-मंच बन गया। उन्होंने कहा कि वह जनमंच के खुद भुक्तभोगी है। उन्होंने समस्या को उठाया और उन पर 506 का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीँ पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पूर्व सरकार में 45000 शिकायतों में लगभग 1900 शिकायतें अभी भी पैंडिंग है।

इसे भी पढ़ें:  State Teachers Association: गुटों में बंटी राजकीय अध्यापक संघ, वीरेंद्र चौहान और नरोत्तम वर्मा ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप..!

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि जनमंच की उपयोगिता को देखते हुए इसे जारी रखा जाए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने योजना चलाई थी कि हिमाचल के दूर-दराज के लोगों को अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर शहर न आना पड़े। अधिकारी उनके क्षेत्र में जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। लोगों की सुविधा के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि वह इस पर पुनर्विचार करें।

विपक्ष के सदन से वॉकआउट के बाद कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर खूब नाराज हुए। दरअसल, वॉकआउट के बाद जब विपक्ष सदन के भीतर आए तो जगत नेगी ने जनमंच को फिर से शुरू करने के लिए सरकार के पास याचिका करने की बात कही। इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह याचक नहीं, इस सदन के सदस्य हैं। इस बीच दोनों पक्षों की ओर से जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई सत्तापक्ष के विधायक अपनी सीटों पर बैठ गए। लेकिन विपक्ष के विधायक खड़े रहे और नारेबाजी करते रहे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: कुल्लू की खाद्य सुरक्षा अधिकारी बबीता टण्डन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..!

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब जवाब दे रहे थे तो दोनों पक्षों के सदस्य शांत हो करके अपनी सीटों पर बैठे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार एक नया मंच लेकर आ रही है जिसके माध्यम से लोगों की जन समस्याओं का समाधान होगा।स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही लंच तक स्थगित कर दी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment