Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Nawazuddin-Aaliya: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दावे पर पत्नी आलिया का पलटवार, कहा- ‘दुबई से बेहतर भारत में हो रही बच्चों की पढ़ाई’

Nawazuddin-Aaliya: बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

पत्नी आलिया सिद्दीकी से अनबन के चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया दोनों ही सुर्खियों में हैं। बीते कुछ वक्त पहले एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक सवाल उठाया था, जिस पर हाल ही में उनकी पत्नी आलिया ने रिएक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया बच्चों की पढ़ाई को लेकर बात करती नजर आ रही है। इस वीडियो में आलिया ने कहा कि- बच्चों की पढ़ाई पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है, कोई भी क्लास मिस नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  Sidharth-Kiara Marriage: मेहंदी के फंक्शन में साउंड सिस्टम हुआ खराब, कियारा-सिद्धार्थ का फूटा गुस्सा

हालांकि उससे बेहतर ही हो रही है, जितना बच्चे दुबई में कर रहे थे, उससे कई ज्यादा बेहतर भारत में हो रही है, तो उनकी कोई भी चीज पर असर नहीं हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के दो बच्चे है, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी है।

जल्द होने वाला है नवाजुद्दीन और आलिया का तलाक

वहीं, हाल ही में नवाजुद्दीन की पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान तलाक को लेकर भी बात की थी। आलिया ने कहा था कि नवाजुद्दीन और उनका तलाक जल्द ही ऑफिशियल तौर पर होने वाला है।

इसे भी पढ़ें:  Anupama spoiler alert: ‘अनुपमा’ पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रोकर बुरा हाल, जानें क्या हुआ?

वहीं, नवाज ने अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया हुआ है। वहीं, एक इंटरव्यू में आलिया सिद्दीकी ने खुलासा करते हुए बताया था कि नवाज ने उनसे समझौते के लिए संपर्क किया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को हाजिर होने का दिया आदेश

इतना ही नहीं बल्कि बीते दिन इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने नवाजुद्दीन, उनकी पत्नी और भाई को 3 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश भी दिया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल