Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लास्ट बॉल पर ठोका छक्का, गौतम से ज्यादा ‘गंभीर’ ने लूट ली महफिल

[ad_1]

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में कई नए नियम इंट्रोड्यूस किए गए हैं, इसके तहत एक एक्स्ट्रा प्लेयर कभी भी किसी भी वक्त मैदान में आकर गेंदबाजी या बल्लेबाजी कर सकता है। हालांकि ये ऑप्शनल है, लेकिन अब तक सभी टीमों ने इसका इस्तेमाल किया है। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (LSG vs DC) खेले गए मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर कृष्णप्पा गौतम ने छक्का क्या ठोका, गौतम गंभीर महफिल लूट ले गए। आइए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं।

तय करना मुश्किल हुआ किसे भेजें

दरअसल, 20वें ओवर में पांचवीं गेंद पर कैपिटल्स के गेंदबाज चेतन सकरिया ने LSG के बल्लेबाज आयुष बडोनी को आउट कर दिया। बडोनी 7 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्का ठोक 18 रन बनाकर गए। ऐसे में टीम के सामने ये कश्मकश रही कि आठवें बल्लेबाज के तौर पर किसे भेजा जाए। चूंकि क्रुणाल पांड्या नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे, ऐसे में ये तय करना मुश्किल हो गया कि आखिरी बॉल किसे खिलानी चाहिए।

आखिरी गेंद खेलने इम्पैक्ट प्लेयर को भेजा

एलएसजी टीम के पास आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट और मार्क वुड बचे थे। टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने केएल राहुल से बात कर चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने आखिरी बॉल खेलने के लिए ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भेज दिया। टी-20 में 34 छक्के ठोक चुके गौतम ने अपनी टीम का भरोसा जीता और सकरिया की गेंद पर करारा छक्का ठोक डाला।

इस तरह LSG ने आखिरी बॉल पर 6 रन और जुटाकर टीम का स्कोर 193 रन पहुंचा दिया। ये देख गौतम गंभीर समेत पूरा LSG खेमा खुशी से झूम उठा। गंभीर के इस चतुराई भरे निर्णय की काफी तारीफ हो रही है। आईपीएल डेब्यू करने वाले केल मेयर्स ने LSG के लिए तूफानी पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 2 चौके-7 छक्के ठोक 73 रन जड़े। वहीं फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 36 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेंगे जस्सी ?



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment