Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली कैपिटल्स को मिस कर रहे ऋषभ पंत ने दिया खास मैसेज, टीम ने डगआउट में कराई चैंपियन की एंट्री

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। हालांकि वह चोट के चलते आईपीएल तो नहीं खेल पाएंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट और अपनी टीम को मिस जरूर कर रहे हैं।

मैं इम्पैक्ट रूल के कारण 13वां खिलाड़ी हूं

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने ट्वीट कर सुर्खियां बटोर लीं। दरअसल, मैच से पहले कैपिटल्स ने एक ट्वीट पोस्ट कर प्रशंसकों से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डीसी की प्लेइंग इलेवन चुनने को कहा। इस पर पंत ने ट्वीट कर कहा- ‘मैं इम्पैक्ट रूल के कारण 13वां खिलाड़ी हूं नहीं तो 12वां खिलाड़ी होता।’

पंत को आईपीएल के 2021 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। टीम 14 मैचों में 10 जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर रही थी, लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (क्वालीफायर 1) और कोलकाता नाइट राइडर्स (एलिमिनेटर) से हार का सामना करना पड़ा। पंत की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं।

टीम का हौसला बढ़ाने आ सकते हैं पंत

पंत आईपीएल से बाहर रहकर अपनी टीम का समर्थन करते रहेंगे। इसलिए वह खुद को इम्पैक्ट प्लेयर बता रहे हैं। हालांकि कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग कह चुके हैं कि अगर संभव हुआ तो वह पंत को स्टेडियम में टीम के पास लेकर आना चाहेंगे ताकि टीम का हौसला बढ़ाया जा सके।

दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने डगआउट में ऋषभ पंत की एंट्री कराई। उन्होंने चैंपियन की जर्सी को डगआउट में टांगा, इसलिए ये खास मौका बना।

इसे भी पढ़ें:  Mission Majnu Review: ‘मिशन मजनूं’ में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा की देशभक्ति, यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल