Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्या आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचेगी मुंबई इंडियंस? ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

[ad_1]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जहां एक तरफ कई टीमों ने अपना पहला मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब साबित हुई। टीम को बैंगलोर के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के भविष्य को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने भविष्यवाणी की है।

फाइनल से दूर रह जाएगी मुंबई इंडियंस की टीम – टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी का मानना है कि मुंबई इंडियंस की जो टीम है इस बार वह फाइनल में पहुंचना तो दूर फाइनल के आस-पास भी नहीं पहुंचेगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर उनसे जब मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 और टीम के भविष्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने टीम को परफेक्ट करार देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कई कमियों की भी बात कही।

इसे भी पढ़ें:  रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री!

टॉम मूडी ने कहा कि – मुझे मुंबई इंडियंस की चिंता हो रही है, क्योंकि मैं आईपीएल शुरू होने से पहले ही कह चुका हूं कि वह मुझे आईपीएल फाइनल के आस-पास भी नजर नहीं आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस की टीम में बैलेंस है। उनके पास बॉलिंग में गहराई नजर नहीं आ रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि – ‘उनके विदेशी क्रिकेटरों की बात करें तो वहां भी बैलेंस नजर नहीं आता है। उनके पास युवा पावर हिटर हैं, जिसमें टिम, डेवाल्ड और स्टब्स शामिल हैं।’

Mumbai Indians Team: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, झेय रिचर्डसन, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।

इसे भी पढ़ें:  कुलदीप की कैरम बॉल पर चकमा गए शनाका, एक्शन करता रह गया श्रीलंका का हीरो, देखें वीडियो

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल