Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मुंबई और चेन्नई के बीच ‘महामुकाबला’ आज, धोनी-रोहित समेत कई दिग्गज आएंगे नजर

[ad_1]

IPL 2023, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शाम को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल इतिहास की दोनों सबसे सफल टीमों में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। शनिवार को खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में हैं वहीं मुंबई की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। मुंबई सीजन का दूसरा मैच खेलने उतरेगी और साथ ही खाता खोना चाहेगी तो धोनी एंड कंपनी तीसरा मैच खेलेगी और अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

इसे भी पढ़ें:  क्या बॉल है...कुलदीप की स्पिन देख दुनिया दंग, ऑफ स्टंप पर रखी गिल्ली उड़ाकर निकोलस के उड़ाए होश, देखें वीडियो

MI vs CSK Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?

मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं। इसके लिए आपको स्टार के अलग-अलग चैनल भाषाओं के हिसाब से देखने होंगे।

MI vs CSK Live Telecast: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव ?

मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मढवाल।

इसे भी पढ़ें:  ‘जय शाह सर…’ रणजी मैच में 379 रन ठोकने के बाद जय शाह को पृथ्वी शॉ ने दिया जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंदा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हेंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment