Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mitchell Marsh ने रचाई शादी, फोटो शेयर कर लिखी ‘दिल की बात’

[ad_1]

Mitchell Marsh Wedding: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श ने शादी कर ली है। वह अपनी मंगेतर ग्रेटा मैक के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी समारोह में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड के अलावा उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे। मार्श ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल’

मार्श कुछ दिन पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। अब चूकि शादी हो गई है तो वह जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  विराट के बेंगलुरु के समाने होगी राहुल की लखनऊ

कौन हैं मिचेल मार्श की पत्नी?

मिचेल मार्श की पत्नी ग्रेटा मैक अपने परिवार का बिजनेस चलाती हैं। वह ‘द फार्म मार्गरेट रिवर’ कंपनी की को-डायरेक्टर हैं। खास बात ये है कि मैक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और उन्हें मैनेजमेंट फील्ड में काफी अनुभव है। उन्होंने मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम भी पूरा किया।

रमाडा इको बीच रिजॉर्ट में भी काम कर चुकी हैं ग्रेटा

ग्रेटा मैक ने फरवरी से मार्च 2017 तक रमाडा इको बीच रिजॉर्ट में एक डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद नवंबर 2012 से अप्रैल 2018 तक रॉन मैक मशीनरी में रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग कॉर्डिनेटर के रूप में भी काम किया। द फ्रीडम फाउंड्री पीटीई लिमिटेड में कॉर्डिनेटर और इको स्ट्रक्चर्स ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट व ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2018 से दिसंबर 2020 तक इको बीच रिजॉर्ट में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें:  तूफानी डाइव...चीते जैसी फुर्ती, परफेक्ट कैच...फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज

IPL 2023 में मार्श ने किया है निराश

अगर आईपीएल 2023 में मिचेल मार्श के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने निराश किया है। अपने पहले मैच में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके थे। दूसरे मुकाबले में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। GT के खिलाफ उन्होंने 3.1 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया था।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल