Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उमर गुल ने तेज गेंदबाजों के लिए रखी ये डिमांड, वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया महत्वपूर्ण

[ad_1]

नई दिल्ली: दुनियाभर की टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के अस्थायी गेंदबाजी कोच उमर गुल का मानना ​​है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले तेज गेंदबाजों के लिए ‘रोटेशन पॉलिसी’ महत्वपूर्ण है।

विश्व कप के लिए फिट रखने की जरूरत 

पाकिस्तान के लिए 130 वनडे खेलने वाले गुल ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि आगामी मेगा इवेंट के लिए तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखना जरूरी है। उन्होंने कहा- “हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो 140+ KPH पर गेंदबाजी कर सकते हैं। हमें उनकी देखभाल करने और उन्हें भारत में होने वाले विश्व कप में फिट रखने के लिए एक रोटेशन नीति अपनाने की आवश्यकता है।”

इसे भी पढ़ें:  Nat Sciver-Brunt ने काटा बवाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया गदर, देखें वीडियो

पीसीबी और चयन समिति विचार कर रही है

उन्होंने कहा-“मुझे यकीन है कि पीसीबी और चयन समिति इस पर विचार कर रही है क्योंकि यह इस समय बहुत महत्वपूर्ण है।” पिछले साल शाहीन शाह अफरीदी को घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नीदरलैंड वनडे सीरीज, एशिया कप और घरेलू टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

अभिभूत हूं कि पीसीबी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा किया

वह टी20 विश्व कप 2022 में खेले, लेकिन अगले तीन महीनों तक क्रिकेट से बाहर रहने के लिए एक बार फिर फाइनल में चोटिल हो गए। वह हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 8 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे, जहां उन्होंने एक कप्तान के रूप में लाहौर कलंदर्स को लगातार दूसरे टूर्नामेंट खिताब के लिए नेतृत्व किया। इस बीच गुल ने एक बार फिर बॉलिंग कोच की भूमिका मिलने की भी बात कही। उन्होंने कहा- “मैं अभिभूत हूं कि पीसीबी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा किया और मुझे राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का मौका दिया।”

इसे भी पढ़ें:  एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment