Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Apple लवर्स का इंतजार खत्म! मुंबई और दिल्ली में इस दिन खुलने जा रहा है पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर

[ad_1]

Apple Retail Store BKC in India: बीते कुछ दिन पहले एप्पल के रिटेल स्टोर एप्पल बीकेसी (Apple BKC) के आने की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि भारत में भारत में आईफोन मार्कर का पहला आधिकारिक रिटेल स्टोर एप्पल बीकेसी (Apple BKC) 18 अप्रैल को पेश किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुंबई के अलावा दिल्ली के साकेत में भी एप्पल का स्टोर बीकेसी ओपन होने वाला है। एप्पल द्वारा एक ब्लॉगपोस्ट में भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने का ऐलान किया गया है। स्टोर के जरिए भारत में ग्राहक लेटेस्ट ऐप्पल उत्पाद लाइनअप का अनुभव करने के साथ ही नए स्टोर से पर्सनल सर्विस और सपोर्ट का फायदा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Pebble Spectra Pro and Vision Smartwatch की भारत में एंट्री, जानें...

दिल्ली में खुलेगा एप्पल का दूसरा स्टोर 

इसकी पुष्टी कर दी गई है कि 18 अप्रैल को 11:00 बजे आईएसटी पर मुंबई में ऐप्पल स्टोर बीकेसी खुलेगा, जबकि एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को 10 बजे खुलेगा। ग्राहक लेटेस्ट उत्पाद लाइनअप का पता लगा सकते हैं और नए स्टोर से व्यक्तिगत सेवा और समर्थन का लाभ उठा सकते हैं।

Jio World Drive मॉल में खुलेगा स्टोर

पिछले हफ्ते Apple ने प्रतिष्ठित काली पीली टैक्सी कला से प्रेरित डिजाइन के साथ मुंबई स्टोर के बैरिकेड का अनावरण किया था। Apple BKC स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित है। यहां पर ग्राहकों को कई लेटेस्ट ऐपल प्रोडक्ट्स और सर्विस मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें:  हाथ से जाने ना दें मौका, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 50% तक छूट!

भारत में शुरू होगी iPhone की मैन्युफैक्चिंग 

अगर आप भी इस बात को लेकर सोच रहे हैं कि पहले एप्पल का स्टोर भारत में क्यों नहीं खुला था, तो बता दें कि विदेशी कंपनियों के लिए भारत में कुछ कानून हैं। इस कारण एप्पल अभी तक अपना रिटेल स्टोर भारत में नहीं खोल पाया था। कानून के मुताबिक भारत में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग जरूरी थी और अब एप्पल अपने आईफोन की मैन्युफैक्चिंग करने के लिए तैयार है। कानून के तहत प्रोडक्ट्स का 30% मेड इन इंडिया होना जरूरी है। इसलिए भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चिंग के फैसले के बाद कंपनी को स्टोर खोलने की अनुमति मिल चुकी है और वो मुंबई के बाद दिल्ली में अपना स्टोर 20 अप्रैल तक खोल देगा।

इसे भी पढ़ें:  Upcoming Phone: OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 जल्द होंगे लॉन्च, मिड-रेंज में 7100mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ..!

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment