Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर, कांग्रेस की गारंटियो पर पूछे यह सवाल

Himachal: अनुराग का तंज! कांग्रेस ने मित्रहित को प्रदेश हित से ऊपर रखा

कांगड़ा।
नूरपुर के जसूर में आयोजित कार्यक्रम में
केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोगों से सवाल किया कि क्या उनकी बिजली का बिल माफ हो गया?

अनुराग ठाकुर ने कहा, हिमाचल प्रदेश में 6 महीने पहले कांग्रेस ने कहा था कि 2 रुपए किलो गोबर, 100 रुपए किलो दूध खरीदेंगे, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और 1500 रुपए बहनों के खाते में आ जाएंगे।

उन्होंने सवाल किया कि क्या मेरी बहनों के खाते में 1500 रुपए आ गए? क्या 2 रुपए किलो गोबर खरीदा? क्या 100 रुपए किलो दूध खरीदा? क्या आपके बिजली के बिल माफ हो गए? अनुराग ठाकुर ने कहा, जब कांग्रेसी आए तो गोबर बचा के रखो, आपको पता है कि क्या करना है?

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: विधायक प्राथमिकता बैठक 29 और 30 जनवरी को की जाएगी आयोजित

इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ममता बनर्जी पर बंगाल की संस्कृति खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां हिंसा, तुष्टिकरण न्यू नॉर्मल है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गाड़ी पर पत्थराव की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, बंगाल जल रहा है, बंगाल में हिंसा बढ़ रही है।

अनुराग ठाकुर के मुताबिक ममता बनर्जी और वहां के लोग बंगाल की संस्कृति खराब कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, बंगाल कट मनी के लिए भी जाना जाता है। ये ममता दीदी से लेकर लालू तक की एक ही स्कीम है, नौकरी के बदले कैश, नौकरी के बदले जमीन. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया एक तरफ जहां UPA में एक के बाद एक भ्रष्टाचार नजर आता था तो वहीं मोदी सरकार में कोई रुपए का कोई घोटाले का इल्जाम नहीं लगा सकता।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Tourism Winter Discount Offer: हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में एक नवंबर से 40 फीसदी तक मिलेगी छूट
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment