Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर पहुंचे, RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बुधवार को हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के लिए ऊना पहुंचे। मोहन भागवत वंदे भारत ट्रेन से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां आरएसएस के स्वंयसेवकों ने आरएसएस प्रमुख का जोरदार स्वागत किया। ऊना रेलवे स्टेशन से पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ. मोहन भागवत हमीरपुर के लिए रवाना हो गए। ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत की अगवानी की, जबकि रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने चाय नाश्ता लिया और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करते हुए संघ कार्यों की फीडबैक हासिल की। इसके बाद मोहन भागवत का काफिला हमीरपुर के लिए रवाना हो गया। मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को मोहन भागवत यहां पर पहुंचे हैं और दो दिन रुकने के बाद शुक्रवार को यहां से रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बुधवार को हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के लिए ऊना पहुंचे। मोहन भागवत वंदे भारत ट्रेन से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां आरएसएस के स्वंयसेवकों ने आरएसएस प्रमुख का जोरदार स्वागत किया। ऊना रेलवे स्टेशन से पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ. मोहन भागवत हमीरपुर के लिए रवाना हो गए।

ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत की अगवानी की, जबकि रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने चाय नाश्ता लिया और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करते हुए संघ कार्यों की फीडबैक हासिल की। इसके बाद मोहन भागवत का काफिला हमीरपुर के लिए रवाना हो गया। मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को मोहन भागवत यहां पर पहुंचे हैं और दो दिन रुकने के बाद शुक्रवार को यहां से रवाना हो जाएंगे।
मोहन भागवत हमीरपुर में संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाना होता है वोटों की चोरी

इस प्रशिक्षण शिविर में में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और कोंकण प्रांत के कुल 259 शिक्षार्थी स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त 33 शिक्षक और वर्ग की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 50 प्रबंधक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शिक्षक वर्ग में शामिल हुए हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment